दिल्ली, 13 जून (भाषा) भारतीय व्यापार संवर्द्धन परिषद (टीपीसीआई) ने बृहस्पतिवार को कहा कि सरकार को आगामी बजट प्रस्ताव में विनिर्माण प्रोत्साहन और नकदी की पर्याप्त उपलब्धता पर ध्यान देना चाहिए। इससे देश के निर्यात को बढ़ावा दिया जा सकेगा। परिषद के चेयरमैन मोहित सिंगला ने एक बयान में कहा, ‘‘सरकार को नकदी और विनिर्माण से जुड़ी बाधाओं पर ध्यान देने की जरूरत है। इसके लिए सरकार को ऋण वित्त पोषण के लिए राष्ट्रीयकृत बैंकों की सीमा को बढ़ाना और पर्याप्त नकदी उपलब्धता सुनिश्चित करना होगा। साथ ही गैर-बैंकिंग वित्त कंपनी और निजी बैंकों को भी अनुमति देनी चाहिए।’’