इंडस फूड के दूसरे संस्करण में एक अरब डॉलर के निर्यात सौदे-टीपीसीईआई
इंडस फूड के दूसरे संस्करण में आए दुनियाभर के कारोबारियों ने भारतीय खाद्य पदार्थो के आयात के लिए लगभग एक अरब डॉलर के सौदे किए। मेले के दौरान हुए सौदे को आने वाले कुछ महीने में अंतिम रूप दिए जाएंगे, जिसके बाद भारत से इतने मूल्य की खाद्य सामग्री का निर्यात होगा।