JojobetCasibom Giriş ve ÜyelikCasibom992Casibom 2025 Yeni GirişCasibom Güncel Adrescasibom giriş

Post Details

TPCI / ईरान पर अमेरिकी प्रतिबंध बढ़ने से अस्थिर होगा विश्व व्यापार: टीपीसीआई

नई दिल्ली: भारतीय व्यापार संवर्द्धन परिषद (ट्रेड प्रमोशन काउंसिल आफ इंडिया) ने ईरान के मेटल और अन्य खनिज उत्पाद जैसे इस्पात और अन्य मेटल जैसे अल्युमिनियम संबंधी ट्रम्प प्रशासन के नए प्रतिबंध को गलत ठहराते हुए विरोध जताया है। टीपीसीआई के अध्यक्ष मोहित सिंगला ने एक वक्तव्य में कहा, ‘‘अमेरिका ईरान की अर्थव्यवस्था को अस्थिर करने के लिए लिए बतौर हथियार व्यापार प्रतिबंध लगा रहा है जो अनुचित है। इस प्रकार के व्यापार प्रतिबंध डब्ल्यूटीओ के नियमों का उल्लंघन हैं। इसे बहुपक्षीय व्यापार में अस्थिरता आएगी और वर्तमान विश्व व्यापार व्यवस्था पर इसका बुरा असर होगा।’’

Upcoming Events